Connect with us

उत्तराखंड

*बाइक पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी। आवास विकास से मोटर साइकिल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार 14 दिसम्बर को महेन्द्र गिरी पुत्र सुरेश गिरी मूल निवासी बैजनाथ, बागेश्वर और हाल पता आवास विकास ने मोटर साईकिल संख्या यूके04एएल-0790 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर इस मामले में कोतवाल उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी तथा सीसीटीवी के माध्यम से घटना में संलिप्त आरोपी को बीती शाम चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्त अमरदीप पुत्र रामनिवास चतुर्वेदी निवासी गहबरा, मीरगंज जिला बरेली, हाल पता-कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस टीम में एसआई विजय पाल, हेड कांस्टेबल पुष्कर सिंह शामिल रहे।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News