Connect with us

उत्तराखंड

*किशोरी से दुराचार करने का आरोपी यहां चढ़ा पुलिस के हत्थे*

उत्तराखंड में शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पिथौरागढ़ जिले में 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे सर्विलांस की मदद से पकड़ लिया।

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि 2 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने कोतवाली में अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी के फरार होने के कारण पुलिस ने एसओजी टीम को भी उसकी तलाश में शामिल किया।

पुलिस की सक्रियता और एसओजी टीम की मेहनत के चलते आरोपी को लखनऊ, बिहार, अमृतसर, करनाल और हरियाणा जैसे कई स्थानों से तलाशने के बाद अंततः खजुराहो (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड