राज्य
आरक्षी पीएसी, आईआरबी और फायरमैन के पद पर शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई से

जनपदीय पुलिस आरक्षी पीएसी, आईआरबी और फायरमैन के पद पर शारीरिक नाप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 15 मई से परीक्षा केंद्र आईआरबी द्वितीय के अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। आयोग की निर्धारित शर्तों के अनुरूप समस्त अभिलेख प्रवेश पत्र में अंकित तिथि को भर्ती केंद्र आीआरबी द्वितीय ईस्ट होपटाउन झाझरा सुद्दोवाला देहरादून सुबह 7 बजे पहुंचे।



									
																							
									
																							
									
									
									

