Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में स्कूल वाहनों पर कड़ी नजर, बिना परमिट और बीमा बसें हुईं बेनकाब, नोटिस*

Ad

हल्द्वानी में स्कूल वाहनों के बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। नैनीताल जिले में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में स्कूल बसों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने 340 स्कूल वाहनों की गहन चैकिंग की, जिसमें 27 वाहनों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। एक वाहन को सीज कर दिया गया, जबकि आठ स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किए गए।

जांच के दौरान पाया गया कि कई स्कूल वाहन बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे थे, कुछ के पास बीमा नहीं था, वहीं कई बसों में बच्चों को निर्धारित क्षमता से अधिक संख्या में बैठाया जा रहा था। इसके अलावा, कई बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र जैसी आवश्यक सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद नहीं थीं।

इस अभियान का संचालन एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में सभी थाना और चौकी प्रभारियों की देखरेख में किया गया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड