Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में बारिश के बीच उफनाया नाला, वाहन बहने से दहशत*

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश अब मुसीबत का सबब बन रही है। इस बीच गढ़वाल मंडल  के चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में सोमवार शाम को अचानक एक नाले में तेज बहाव आ गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। नाले के उफान में कई वाहन बह गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम करीब 4:20 बजे की है, जब ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। तेज बहाव के साथ आए मटमैले पानी और मलबे ने सड़कों को ढक दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

चमोली पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है। नाले के मलबे और पानी से कुछ वाहनों को नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन कोई सड़क बंद नहीं हुई है। राहत-बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर गाड़ियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पानी का बहाव भी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इसी स्थान पर 13 अगस्त 2023 को भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें भारी नुकसान हुआ था। दो साल बाद एक बार फिर नाले के रौद्र रूप ने पुरानी भयावह यादों को ताजा कर दिया है, जिससे लोग दहशत में हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी, जो अब सही साबित हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है, जिससे जोखिम और बढ़ गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के पास न जाएं। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News