Connect with us

उत्तराखंड

*पंचायत चुनावः कांग्रेस के जिला पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, इन पर खेला दांव*

Ad

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं। सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के चयन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए चमोली, टिहरी और पौड़ी जिलों में पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी है।

पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि टिहरी जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र ढाक से राजमती देवी, उर्गम से लवली चौहान, देवर खडोरा से जय प्रकाश पंवार, पिंलंग से विपिन फर्स्वाण, सलना से सुनीता रडवाल, रानौ से वरूण रावत, जाख से राजेश्वरी नेगी, सिमली से विक्रम कठैत, मलसी से कामेश्वरी देवी, कोठा से सुरेन्द्र सिंह रावत, बछुवावाण से शांति कंडारी, अन्द्रपा से अनिल सिंह, कोठली से साक्षी नेगी, सूना से ओमप्रकाश सोलियाल, मटई से राकेश रावत, बूरा से सुनीता रावत एवं भेंटी से रघुवीर फर्स्वाण को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

जिला टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत क्षेत्र थाती बूढाकेदार से रजनी रौतेला, खवाडा, कुंवर सिंह रावत, दल्ला से  पुष्पा देवी पैन्यूली, किरेथ से  धनवीर सिंह बिष्ट, अखोडी से उमेश चौधरी, चकरेडा से रजनीश, पटागली से गभीर सिंह भंडारी, मन्दार से विजय सिंह रावत, कफलोग से मान सिंह रौतेला, गढसिनवालगांव से उदय रावत, मांजफ से लक्ष्मी देवी, धमाडी से यशवीर सिंह पुरूषोडा, बन्स्यूल से चमन दास एवं जिला पंचायत क्षेत्र सरतली से जोत सिंह रावत को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

वहीं पौडी जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र कुल्हाड से कीर्ति सिंह, सुराडी से  शैलेन्द्र सिंह, चांदपुर सीला से  हसीना बेगम पत्नी अब्दु गफार, पठूर अकरा से सुनीता बिष्ट, कुमालगांव से कविता डबराल, भातसी से गीता देवी तथा जिला पंचायत क्षेत्र डमरोली से हरी सिंह भंडारी को अधिकृत किया गया है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड