Connect with us

उत्तराखंड

*दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया मिल कर्मचारी, मौत*

Ad

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में वीआईपी गेट के पास स्थित सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य द्वार पर गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मिल कर्मचारी को कुचल दिया। हादसे में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान दीपक सिरोही के रूप में हुई है, जो सेंचुरी पेपर मिल में नियमित कर्मचारी थे और मिल परिसर के अंदर स्थित न्यू कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि दीपक शाम 5 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद बाजार गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब मिल के भीतर से माल उतारकर बाहर निकल रहा एक 14 टायर्स ट्रक अचानक दीपक की बाइक से टकरा गया। टक्कर लगते ही दीपक संतुलन खो बैठे और ट्रक के पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और लालकुआं पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के करीब आधे घंटे बाद ही मदद पहुंची, जिससे समय पर राहत नहीं मिल सकी। देरी को लेकर स्थानीय जनता में गहरी नाराजगी देखी गई।

दीपक की असमय मृत्यु से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि उनकी शादी कुछ साल पहले ही हुई थी और वह दो छोटे बच्चों के पिता थे। हादसे के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News