उत्तराखंड
*दर्दनाक हादसाः खाई में गिरी बारात की कार, गईं पांच जानें*
उत्तराखंड में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात चमोली जिले के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक दुर्घटना में बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब बारात में शामिल पांच लोग चमोली के मंगलौरी गांव से निजमूला के पगना गांव की ओर जा रहे थे। बिरही से लगभग 10 किलोमीटर आगे, कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई और बिरही गंगा नदी में समा गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तेज बारिश और खराब मौसम के चलते राहत एवं बचाव कार्य काफी मुश्किलों भरा रहा। खड़ी चट्टानों और दुर्गम इलाके के कारण शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतकों में दो की पहचान हो चुकी है —
सुरेंद्र लाल (46 वर्ष), पुत्र लालू
सुरेंद्र लाल (50 वर्ष), पुत्र माधो
शेष तीन मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
प्रशासन और मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया:
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हादसे के वक्त क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश हो रही थी, जिसके कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों से फोन पर जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।







