Connect with us

उत्तराखंड

*बारिश के बीच दर्दनाक हादसा, गंगा में बहे पति-पत्नी, तलाश जारी*

Ad

उत्तराखंड में मानसून के दौरान एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां गंगा नदी के तेज बहाव में पति-पत्नी बह गए। घटना के बाद से दोनों लापता हैं और SDRF की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय पिंटू और उनकी 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी, जो कि मूल रूप से हाथरस (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में किराये पर रहकर दिहाड़ी मजदूरी करते थे। शुक्रवार को भी दोनों काम से लौट रहे थे।

वे त्रिवेणी घाट से होकर चंद्रेश्वर नगर की ओर बढ़ रहे थे, तभी रास्ते में चंद्रभागा नदी, जो बरसात में गंगा से मिलती है, पार करते समय हादसा हो गया। लक्ष्मी का पैर फिसला और वह बहने लगी। पत्नी को डूबता देख पिंटू ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी, लेकिन गंगा के तेज बहाव ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और SDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और बैराज तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
SDRF इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा का जलस्तर काफी ऊंचा है, जिससे राहत कार्य में काफी कठिनाई हो रही है, लेकिन टीम पूरी कोशिश में जुटी है।

त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार के अनुसार, पिंटू और लक्ष्मी ऋषिकेश में मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते थे। उनका जीवन संघर्ष से भरा था, और अब यह हादसा परिवार के लिए बहुत बड़ा संकट बनकर आया है।

प्रशासन ने इस हादसे के बाद लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान किसी भी जल स्रोत या तेज बहाव वाली नदी को पार करने की कोशिश न करें। विशेषकर चंद्रभागा और गंगा के संगम स्थल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सावधानी बरतना जरूरी है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड