Connect with us

उत्तराखंड

*कोटाबाग प्रकरण में चौकी प्रभारी और सिपाही लाइन हाजिर*

Ad

हल्द्वानी के निकटवर्ती कोटाबाग में भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोटाबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह तेवतिया और कांस्टेबल परमजीत को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही चौकी में तैनात अन्य कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए जांच सीओ रामनगर को सौंपी गई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी बीच कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया।

कोटाबाग पहुंचे एसपी सिटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जांच पूरी होने पर दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड