Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट*

 उत्तराखंड में मानसून के चलते मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ चुका है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। साथ ही, राज्य के अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है।

तेज बारिश के चलते देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को सोमवार के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनज़र लिया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने जानकारी दी कि 5 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में। उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, क्योंकि भारी बारिश के चलते भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

तेज बारिश से कई स्थानों पर जलभराव और सड़कें क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आ रही हैं। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर ध्यान दें और सावधानी बरतें।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड