Connect with us

उत्तराखंड

*केदारनाथ हेली सेवा हेतु जून माह के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग होगी शुरू, इस समय पोर्टल खुलेगा*

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो चुकी है और यात्रियों का धामों तक पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी बीच केदारनाथ हेली सेवा के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। जून माह के लिए केदारनाथ हेली सेवा के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 7 मई से शुरू होगी। यह जानकारी आईआरसीटीसी ने जारी की है।

यात्रियों को केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा। ऑनलाइन बुकिंग 7 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बुकिंग से पहले वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। इस बार 1 से 30 जून तक के लिए बुकिंग खोली जा रही है, जबकि इससे पहले 31 मई तक के लिए बुकिंग खोली गई थी, जो कि पांच मिनट में ही पूरी हो गई थी।

बुकिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान:

बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in से ही की जाएगी।

बुकिंग के लिए किसी अन्य पोर्टल या एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

किसी भी मोबाइल नंबर पर संपर्क न करें।

भुगतान केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही किया जाएगा।

क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी पर भुगतान न करें।

अगर आपको ठगी का शक हो, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें।

आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें और ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड