Connect with us

उत्तराखंड

*रॉन्ग साइड से आ रही बाइक फिसली, युवक ट्रक के नीचे दबे, एक की मौत*

Ad

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां सोमवार को एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है। देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में लांघा रोड तिराहे के पास रॉन्ग साइड से आ रही बाइक फिसलने के कारण तीन युवक ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सहसपुर पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल एक युवक को विकासनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों का उपचार जारी है।

सहसपुर थाना के एसएसआई ने बताया कि तीनों युवक रॉन्ग साइड से बाइक चला रहे थे, तभी उनकी बाइक फिसल गई और वे ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों की पहचान आशिक (25) और फरमान (24) निवासी सहसपुर के रूप में हुई है, जबकि मृतक युवक की पहचान आजम (21) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड