Connect with us

उत्तराखंड

*चोरी के मामले में बड़ी सफलता, चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार*

रामनगर। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात का 08 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार  हरीश सिंह रावत ने अपनी तहरीर में बताया कि रात के समय अज्ञात चोर ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर पैसे, सिगरेट की डिब्बियां और दो मोबाइल फोन चुराए। इस शिकायत के आधार पर थाना रामनगर में मामला पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल मामले का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने कड़ी जांच पड़ताल, सुरागरसी/पतारसी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज 08 घंटे में अभियुक्त जसविंदर उर्फ जस्सी (पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी मोहननगर मालधनचौड़) को वादी की दुकान से चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चोरी का आदी है और पूर्व में जनपद नैनीताल और उधम सिंह नगर में कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड