Connect with us

Uncategorized

एक बार फिर जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आयी जनहित संस्था, गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज के पूरे ईलाज की ली जिम्मेदारी और तत्काल 10 हजार की मदद दी

Ad

नैनीताल। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय जनहित संस्था नैनीताल एक बार फिर जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आई है। रविवार को संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक मल्लीताल स्थित कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें गंभीर रूप से बीमार चल रहे एक व्यक्ति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विशेष रूप से नन्दलाल और बी.डी. पांडे अस्पताल से आए व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने उस मरीज की स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया, जो पिछले एक माह से गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और वर्तमान में बी.डी. पांडे अस्पताल में भर्ती है। इलाज की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दवाइयों और जांचों में रुकावट आने लगी थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संस्था के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया कि उस व्यक्ति की मदद की जानी चाहिए ताकि समय पर इलाज पूरा हो सके और उसकी जान बचाई जा सके। जनहित संस्था की ओर से 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि तत्काल प्रदान कर दी गई, जिससे इलाज में किसी प्रकार की बाधा न आए।

संस्था के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जनहित संस्था नैनीताल हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है। भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

इस दौरान संस्था के कई सदस्य बैठक में मौजूद रहे, जिनमें जगमोहन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महेश आर्य, मनोज कुमार, दिव्या साह, रीता बिष्ट, भुवन कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि संस्था का उद्देश्य सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करना है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized