Uncategorized
किशोर कुमार की 38 वीं पुण्यतिथि पर भवाली में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। भवाली म्यूजिक स्टार द्वारा किशोर दा के गीत गाकर दी श्रद्धांजलि
भवाली। नगर में भवाली म्यूजिक स्टारके द्वारा सोमवार देर शाम किशोर कुमार की 38 वीं पुण्यतिथि पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत प्रेमियों द्वारा किशोर कुमार के चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
संगीत प्रेमियों ने किशोर दा को याद कर भारतीय संगीत में उनके अदभुत योगदान को सराहा। उनकी मधुर आवाज भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर रही। किशोर कुमार गायक के साथ एक्टर भी थे जिन्होंने बड़ी बागी फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता के किरदार बखूबी निभाए।
संगीत प्रेमियों ने किशोर कुमार के प्यार दीवाना होता है ,कोरा कागज था,ओ मेरे दिल के चैन,ये शाम मस्तानी,पल पल दिल के पास आदि अनेकों गीत गाकर किशोर दा श्रद्धांजलि दी।इस दौरान आलोक चौधरी, ललित टम्टा, राजेन्द्र प्रसाद कपिल, सनित जोशी, मोहित कपकोटी, हरीश आर्या, ललित पाण्डे, हरिशंकर कांडपाल, अतुल कुमार, प्रशांत आर्या, संजय कुमार, विजय कुमार, जगमोहन, रमित जोशी, दिनेश जोशी, सन्नी आदि रहे।

























