Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में गैंगवार के पीछे निकली पुरानी रंजिश, पुलिस ने दबोचे सात आरोपी*

Ad

हल्द्वानी शहर में 23 जून को बिड़ला स्कूल के पास प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड पर हुई गैंगवार का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के अनुसार, 23 जून की रात दो गुटों – आईटीआई गैंग और धुड़दौड़ा गैंग – के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। आईटीआई गैंग के सदस्यों ने कार में सवार धुड़दौड़ा गैंग के चार युवकों पर हमला कर दिया था। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक युवक को गोली लगी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद सभी अभियुक्तों को बेलबाबा मंदिर से आगे जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मंडोला, प्रियांशु बिष्ट, विशाल बिष्ट, जीवन बिष्ट, उज्ज्वल परगाई, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू और संदीप कुमार शामिल हैं। इनमें से कई आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने के लिए की गई है। मामले में कुछ अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड