Connect with us

उत्तराखंड

*अब खेलों की नई पहचान बन चुका है उत्तराखंड: अमित शाह*

Ad

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए मोदी सरकार द्वारा खेलों के लिए किए गए सुधारों और तैयार किए गए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों को सराहा और कहा कि इसका असर साफ दिख रहा है, जिससे देशभर में मेडल जीतने की संख्या बढ़ी है।

गृहमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी सराहना की और कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आगामी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

अमित शाह ने खेलों के चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता को बढ़ावा देने और भारत के खेलों की प्रतिष्ठा में वृद्धि पर भी बात की। उन्होंने खिलाड़ियों से मिल्खा सिंह की प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करने की अपील की और कहा कि खेलों में सफलता शारीरिक श्रम से नहीं, बल्कि दृढ़ निश्चय और मजबूत मन से आती है।

अंत में, उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड पर विश्वास जताया और कहा कि 2036 में ओलंपिक और खेल महाकुंभ के खिलाड़ी भारत का नाम रोशन करेंगे। उनका यह संदेश भारतीय खेलों के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड