Connect with us

Uncategorized

*नवनिर्वाचित सभासद मुकेश जोशी मंटू एक्शन में*, *अंडा मार्केट में कई दिनों से बह रहे पानी व स्ट्रीट लाइटों करवाया त्वरित दुरुस्त*

Ad

नैनीताल। नगर में पालिका चुनाव के परिणाम आए अभी कुछ ही दिन बीते हैं पद और गोपनीयता की शपथ भी नहीं हुई पर  सबको दरकिनार कर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते बड़ा बाज़ार वार्ड से नवनिर्वाचित सभासद मुकेश जोशी मंटू ने क्षेत्र की जनता से मिल उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कमर कसी । उन्होंने अंडा मार्केट में कई दिनों से रोड में बह रहे पानी के दुरुस्तीकरण व स्ट्रीट लाइटों लेकर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला अधिकारी नैनीताल वंदना सिंह से अनेकों जन समस्याओं के लेकर विस्तृत वार्ता की । बह रहे पानी व स्पट्रीट लाइटों को डीएम द्वारा सम्बन्धित विभाग का निर्देशित कर त्वरित दुरुस्त करवाया गया। इस मौके पर सभासद मुकेश जोशी मंटू के साथ कमलेश ढोंडियाल, विजय अधिकारी, समतुल्ला आदि लोग शामिल थे।

 

पहले

अब

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized