Uncategorized
*तख्ता पलट*:आक्रोश की में सुलगा नेपाल, प्रधानमंत्री का इस्तीफा, भीड़ ने मंत्रियों को सरेआम पीटा
नेपाल में बगावत की आग, आक्रोशित युवा सड़कों पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा। काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के मंत्रियों की पूरी तरह पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मंगलवार दोपहर इस गुस्से की जद में नेपाल के संसद भवन से लेकर नेपाली पीएम केपी ओली का आवास भी आ गया है. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उनमें आग लगा दी.

























