Connect with us

उत्तराखंड

*केदारनाथ के पास ग्लेशियर में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप*

Ad

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां केदारनाथ धाम के पीछे स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र में एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय युवकों द्वारा पत्थरों के बीच देखे गए इस कंकाल के पास एक बैग मिला, जिसमें एक मोबाइल फोन और पहचान पत्र (आईडी) मौजूद थे। बरामद आईडी के आधार पर मृतक की पहचान तेलंगाना राज्य के एक युवक नोमुला रोश्वन्थ (पुत्र श्री नोमुला गणेश) निवासी राजेश्वरोपेट गांव, इब्राहिमपट्टनम मंडल, जिला जगतियाल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे कुछ स्थानीय युवक अपने खाली समय में घूमने के लिए चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र की ओर गए थे, जहां उन्होंने पत्थरों के बीच मानव कंकाल देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही केदारनाथ पुलिस चौकी से पुलिस बल और यात्रा प्रबंधन फोर्स (वाईएमएफ) मौके पर पहुंची। कंकाल के पास मिले बैग में मोबाइल फोन और आईडी मिलने से युवक की पहचान सुनिश्चित हो सकी।

यात्रा निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि बरामद आईडी में दिए गए पते के आधार पर तेलंगाना पुलिस और मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया। तेलंगाना पुलिस और परिजनों द्वारा पुष्टि की गई कि नोमुला रोश्वन्थ की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 अगस्त 2024 को दर्ज की गई थी। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम बार संपर्क 30 अगस्त 2024 को हुआ था, जब उसने स्वयं को उत्तराखंड में बताया था, हालांकि वह घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था।

पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर नियमानुसार रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। परिजनों और संबंधित राज्य की पुलिस के पहुंचने पर शव को सुपुर्द करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड