Connect with us

इवेंट

*यूसीमास अबैकस प्रतियोगिता में नमन ने मारी बाज़ी, बने चैम्पियन*

Ad

पंतनगर। यूसीमास उत्तराखंड द्वारा आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय अबैकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 600 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर भवन में संपन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अलग-अलग कैटेगरी में “विजुअल” और “लिसनिंग” फॉर्मेट में परीक्षा दी। प्रतिभागियों की उम्र 5 से 13 वर्ष के बीच रही। परीक्षा के दौरान बच्चों को केवल 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करने थे, जिसमें उनकी गति, एकाग्रता और गणितीय क्षमता की परख की गई।

यूसीमास उत्तराखंड के निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। यूसीमास कोर्स केवल गणित से डर को दूर नहीं करता, बल्कि बच्चों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति और अन्य शैक्षणिक विषयों में भी सुधार लाता है। बच्चे अब न केवल यूसीमास मंच पर बल्कि अपने स्कूलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

यूसीमास नैनीताल सेंटर की संचालिका सुविद्या कुमार ने बताया कि उनके सेंटर के कई छात्रों ने प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया।
यशिका नंदा, सीरत कौर बच्छल, सारन्या कोटारी, आरुष कन्नौजिया, सिद्धि बर्मा, आराध्या बिष्ट, नलिनी बेलवाल को मेरिट ट्रॉफी, सान्वी सिंह को 3वां रनरअप, और नमन कुमार को चैम्पियन ट्रॉफी प्राप्त हुई।

सुविद्या कुमार ने बच्चों की मेहनत के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग और समर्थन के लिए भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम सिर्फ बच्चों की मेहनत नहीं, बल्कि शिक्षकों और माता-पिता के संयुक्त प्रयासों का फल है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट