Uncategorized
नैनीताल की लापता किशोरी 14 दिन बाद पंजाब में मिली, शादी करने और बालिग होने का दावा
नैनीताल।मल्लीताल क्षेत्र से 14 दिन पहले लापता हुई किशोरी को पुलिस ने पंजाब से बरामद कर लिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है। हालांकि, पुलिस अब उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है, क्योंकि परिवार की ओर से दिए गए दस्तावेजों के मुताबिक वह अभी नाबालिग है।
यह घटना *18 अगस्त* की है, जब किशोरी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने मल्लीताल कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने फोन लोकेशन और अन्य सुरागों के आधार पर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई।
कुछ दिन पहले फोन की लोकेशन पंजाब में मिलने के बाद **lएसआई बबीता* जांच के लिए वहां पहुंचीं। शुक्रवार को पंजाब के *तरमला बस स्टैंड* (थाना लंबी क्षेत्र) से किशोरी को ढूंढ निकाला गया। पुलिस के सामने किशोरी ने कहा कि उसने शादी कर ली है और बालिग है। उसने कुछ दस्तावेज भी दिखाए जो उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा बता रहे हैं।
वहीं, परिवार की ओर से दिए गए दस्तावेजों में उसकी उम्र 18 साल से कम बताई गई है। अब पुलिस दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।
फिलहाल किशोरी को *नारी निकेतन भेजा गया है और सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर धारा 164 के तहत बयान दर्ज* कराए जाएंगे।
























