Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान, शुरू हुई टेम्पो सेवा*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से आयोजित एक समारोह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी टैम्पो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 वाहन देहरादून-मसूरी और 10 हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगे। इस पहल से इन क्षेत्रों के बीच जाम की समस्या में भी काफी कमी आने की उम्मीद है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रैवलर से यात्रा भी की। उन्होंने कहा कि यह नई सेवा प्रदेश के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी, साथ ही राज्य की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम धामी ने बताया कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से जनता को यात्रा में आसानी प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार तीन वर्षों से मुनाफे में है और इसे और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत जल्द ही निगम के बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी, जिनकी खरीद प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कर्मचारियों और चालक-परिचालकों की समस्याओं के समाधान का भी जिक्र करते हुए कहा कि डीए में वृद्धि, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना तथा भर्तियों के माध्यम से मानव संसाधन को बढ़ाना प्राथमिकता पर है।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम एल. फैनई, एमडी रीना जोशी तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News