इवेंट
*नैनीतालः लेक सिटी वेलफेयर क्लब में भव्य तीज महोत्सव, ज्योति भट्ट बनी तीज क्वीन*
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा गोवर्धन हाल में भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ज्योति भट्ट को तीज क्वीन का खिताब मिला। इस आयोजन का शुभारंभ क्लब की महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों ने कैटवॉक, डांस और क्विज सहित विभिन्न राउंड में भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, संयुक्त निदेशक प्रशासनिक अकादमी नैनीताल, श्रीमती पूनम पं. त ने तीज महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की धरोहर और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
तीज क्वीन ज्योति भट्ट के अलावा, दिव्या शाह को सेकंड रनर अप और ज्योति चौधरी को फर्स्ट रनर अप का सम्मान मिला। अन्य पुरस्कारों में रेखा बिष्ट को ‘बेस्ट ड्रेस’, पूनम रस्तोगी को ‘बेस्ट मेकअप’, गीता मेहरा को ‘बेस्ट हेयरस्टाइल’, भावना रस्तोगी को ‘बेस्ट ज्वेलरी’, कुनिका बिष्ट को ‘बेस्ट कैटवॉक’, मोनिका पांडे को ‘बेस्ट डांस’, और खुशबू तिवारी शर्मा को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति’ का पुरस्कार दिया गया। साथ ही, गायत्री ओ’ली, राधा मेहरा और गीता आर्य को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आशा शर्मा, ईशा शाह, क्लब की अध्यक्ष आभा शाह, कविता त्रिपाठी (कार्यक्रम संयोजक), रानी शाह (सह संयोजक), विनीता पांडे, हेमा भट्ट, गीता शाह, मंजू बिष्ट, अमित शाह, रमा भट्ट, रमा तिवारी, ज्योति दोदियाल, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, पल्लवी, सीमा सेठ, दीपिका बिनवाल, जीवंत भट्ट, प्रगति जैन, कंचन जोशी, लीला राज, अनुराधा भट्ट, जया वर्मा, सविता कुलारा, दया कुंवर, मधुमिता, तनप्रीत, रेखा जोशी, सरस्वती शिराला और मानसिक गर्ग सहित कई अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनीता पांडे, कीर्ति मीनाक्षी कीर्ति और दीपा पांडे ने किया।



