Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*नैनीतालः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की होली पर्व पर अवकाश की मांग*

नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा जिलाधिकारी  से दिनांक 15 मार्च को होली पर्व पर अवकाश घोषित करने का अनुरोध ऑनलाइन बैठक में निर्णय लेने के पश्चात किया है। साथ ही पशुपालन विभाग में अभी तक कर्मचारियों का वेतन नहीं निकलने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि कुमाऊं मंडल में शास्त्रसम्मत के अनुसार  दिनांक  15 मार्च को होली का पर्व मनाया जाना है जिस पर शासकीय अवकाश तालिका में अवकाश स्पष्ट नहीं होने के कारण जिला स्तर पर जिलाधिकारी स्तर से देय अवकाश तालिका जिसमें तीन अवकाश निर्गत किए जाते हैं, को संशोधित अथवा अन्य दिवस ( द्वितीय शनिवार) को समायोजित कर दिनांक 15/3/2025  को अवकाश देने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया है।

बैठक परिषद के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कहा कि होली के अवकाश को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिसको होली से पूर्व शीघ्र निराकरण किया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा अभी तक कर्मचारियों का माह फरवरी का वेतन नहीं निकल जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि होली का पर्व,कर्मचारियों की बैंक लोन की किस्तो एवं बच्चों की फीस का भुगतान समय से नहीं होने पर सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में संबंधित विभागाध्यक्ष से यथाशीघ्र वेतन निकालनें करने की मांग की गई।

बैठक की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट, द्वारा की गई। बैठक में राज्य शिक्षक संघ के प्रति संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट, तनवीर असगर, चंद्रशेखर सनवाल ,इसरार बेग, दीपक बिष्ट, , संजय जोशी, गणेश सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, आनंद सिंह जलाल, सत्य प्रकाश द्विवेदी, आनंद पांडेय सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News