Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः एसएसपी ने बदले कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी*

Ad

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पुलिस महकमे में आधी रात को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात निरीक्षक, उप निरीक्षक और अपर उप निरीक्षक स्तर के कई अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। यह आदेश रात 12 बजे जारी किया गया और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

तबादलों की इस सूची में कई थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के नाम शामिल हैं, जिन्हें उनके वर्तमान पद से हटाकर नई जगहों पर नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने और कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक ललिता पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनाया है। निरीक्षक विपिन पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सेल एवं सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी दी है। थानाध्यक्ष काठगोदाम के पद पर तैनात उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट को वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में लालकुआं भेजा है। कालाढूंगी थाने में तैनात उप निरीक्षक पंकज जोशी को थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया है। थानाध्यक्ष मुखानी उप निरीक्षक विजय मेहता को कालाढूंगी भेजा है।

चौकी मंगल पड़ाव के प्रभारी दिनेश जोशी अब थानाध्यक्ष मुखानी होंगे। थाना हल्द्वानी में तैनात उप निरीक्षक गौरव जोशी को चौकी मंगल पड़ाव प्रभारी बनाया है। चौकी टीपीनगर के प्रभारी जगदीप नेगी को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर नियुक्त किया। चौकी खेड़ा के प्रभारी मनोज कुमार को टीपीनगर भेजा है। रजत सिंह कसाना, जो पहले सम्मन सेल व सीसीटीएनएस में तैनात थे, अब चौकी खेड़ा के प्रभारी होंगे। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक महेन्द्रराज सिंह को चौकी कुंवरपुर, देवेंद्र सिंह राणा को थाना तल्लीताल, अपर उप निरीक्षक नवीन सौराड़ी को थाना बेतालघाट, उदय राणा को थाना तल्लीताल व विजय कुमार को चौकी कैंची में तैनाती दी गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News