Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः श्री राम सेवक सभा ने पौष के पहले इतवार पर मनाई बैठकी होली*

 श्री राम सेवक सभा द्वारा पौष माह के पहले इतवार को नैनीताल में बैठकी होली का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री अनूप साह और रंगकर्मी जहूर आलम ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पद्मश्री अनूप साह ने कहा, “हमारी परंपरा हमारा गौरव है, जो हमें प्रेम और प्रफुल्लित करती है।” रंगकर्मी जहूर आलम ने कुमाऊं की होली की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा, “यह होली सामाजिक सौहार्द और खुशी बांटने का काम करती है।”

कार्यक्रम के संचालक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि पौष के पहले इतवार से शुरू होने वाली बैठकी होली भगवान को समर्पित होती है, जिसे निर्वाण की होली कहा जाता है। बसंत पंचमी से यह होली श्रृंगार का रूप धारण कर लेती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने की। इस अवसर पर नरेश चमियाला, बृजमोहन जोशी, सतीश पांडे, गिरीश भट्ट, मिथलेश पांडेय और राजा साह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने गणेश वंदना के साथ निर्वाण होली की शानदार प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम में गिरीश जोशी, जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, ईरा रावत, मुकेश जोशी, देवेंद्र लाल साह, रक्षित साह, अतुल साह आदि भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News