Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस को सफलताः एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार*

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत नैनीताल जिले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 31 जनवरी 2025 को पुलिस ने मुक्तेश्वर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए गए निर्देशों के तहत की गई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया था।

पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र और क्षेत्राधिकारी भवाली  सुमित पांडे के मार्गदर्शन में,  कमित जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्कर देव सिंह को पकड़ा। आरोपी स्वयं चरस तैयार कर हल्द्वानी में बेचने के लिए ले जा रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण वह पकड़ा गया।

अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

गिरफ्तारी की जानकारी:
आरोपी: देव सिंह (44 वर्ष), निवासी सुंदरखाल, मुक्तेश्वर
बरामदगी: 1 किलो 200 ग्राम चरस

पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी ढाचुली
  2. का0 बृजेश नयाल
  3. का0 जीवन नाथ
  4. का0 गुरजंट सिंह
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड