Connect with us

इवेंट

*नैनीतालः गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान*

Ad

नैनीताल। प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू होना प्रदेश की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम होगा । रविवार को गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड की सलामी लेने नैनीताल पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने यह बात कही।

नैनीताल के डीएसए मैदान में परेड कमांडर सुमित पांडे के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने मार्च पास कर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को सलामी दी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विशेष वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि किसी समाज की प्रगति उस  समाज की महिलाओं की प्रगति के पैमाने पर मापी जाती है। केंद्र और राज्य सरकार ने इसी विचार को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम योजनाएं शुरू की है।

महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 2014 से पहले प्रदेश का लिंगानुपात की स्थिति खराब थी लेकिन अब यह बढ़कर 960 प्रति हजार  हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू होने वाला यूसीसी कानून महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। मंत्री ने कहा कि  अब प्रदेश की बेटियां परिवार में बेटों की तरह संपत्ति पर मालिकाना हक पा सकेंगी।

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। विशेष सम्मान पाने वाले अधिकारियों में सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी (राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक) और प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा जैसे कई अधिकारी शामिल हैं। इस अवसर पर  विधायक सरिता आर्य आयुक्त दीपक रावत,जिलाधिकारी वंदना सिंह, डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी पीएन मीणा, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र,अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान, सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट