Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस को मिली सफलता, 12 बोर बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार सभी थाना और चौकी प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सघन जांच करने एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नगर नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में 24 मई को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान कोल्टेक्स से हल्द्वानी की ओर जाने वाले मार्ग पर बिजली के ट्रांसफार्मर के पीछे एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध 12 बोर (पौनिया) बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार युवक की पहचान विनोद चंद्र आर्य, पुत्र गोपाल राम, निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 57/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद एवं कांस्टेबल करतार सिंह शामिल थे।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News