Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस का जुआ-सट्टे और ड्रग्स पर शिकंजा, तीन तस्कर गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी/नैनीताल। मादक पदार्थों की तस्करी और सट्टा-जुआ पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसओजी एवं हल्द्वानी पुलिस ने पंचायत घर के पास वाहन संख्या UA 04 B 1500 से रविंद्र आर्य उर्फ रवि (प्रेमपुर लोसज्ञानी, हल्द्वानी) को 944 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा। बरामद चरस की कीमत लगभग 1,88,000 रुपये आंकी गई है। अभियुक्त के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, बेतालघाट पुलिस ने बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल के समीप दीपक उर्फ दीपक दिवाकर (19 वर्ष, गुल्लर घट्टी, रामनगर) को 4.880 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसके साथ प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी सीज कर ली गई है। मामला थाना बेतालघाट में NDPS अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

इसी के साथ, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बुध बाजार बनभूलपुरा से असगर अली (52 वर्ष) को जुआ-सट्टा पर्ची, गत्ता, पेन और ₹2230 नगदी के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध मादक पदार्थों व सट्टा-जुआ की रोकथाम के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

एसओजी टीम: निरीक्षक हरपाल सिंह, उप निरीक्षक फिरोज, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अरुण राठौर, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा, कांस्टेबल नीरज

बेतालघाट टीम: थानाध्यक्ष विजय नेगी, उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल दीपक सिंह रावत, कांस्टेबल दीपक सिंह सामंत

बनभूलपुरा टीम: कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मेहबूब अली, कांस्टेबल दिलशाद अहमद

 

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News