Connect with us

उत्तराखंड

*पंचायत चुनाव से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन, अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार*

Ad

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और अपराधमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस व एसओजी की टीमों ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार को बरेली रोड स्थित नेगी भोजनालय पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। मौके से पंकज पलडिया पुत्र स्व. आनंद बल्लभ पलडिया, निवासी बरेली रोड, तल्ली हल्द्वानी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से कुल 16 पेटी देशी मसालेदार शराब बरामद की गई, जिसमें कुल 768 टेट्रा पैक शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

इसी क्रम में कोतवाली लालकुआं पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए स्लीपर फैक्ट्री के पास से एक शराब तस्कर को धर दबोचा। आरोपी की पहचान अजय उर्फ नाटा पुत्र स्व. पप्पू, निवासी 2 किलोमीटर घोड़ानाला, बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 68 पाउच कच्ची खाम शराब बरामद की, जिसे वह प्लास्टिक के कट्टे में लेकर जा रहा था। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब, नशा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ जिला पुलिस सख्त रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और एसओजी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में शांति भंग करने वाले तत्वों को बख्शा न जाए।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड