Connect with us

इवेंट

*नैनीतालः शिल्पकार सभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित*

नैनीताल में शिल्पकार सभा द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

इस समारोह में शिल्पकार सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा, महामंत्री राजेश लाल गांधी, मंत्री अनिल गोरखा, और कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विधायक सरिता आर्य और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसके बाद, नई कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।

नई कार्यकारिणी में शिल्पकार सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री के एल आर्य को संरक्षक, और सभा के पूर्व उपाध्यक्ष को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इसके अलावा, उषा कन्नौजिया को महिला उपाध्यक्ष, संजय कुमार को लेखा परीक्षक, एडवोकेट मनोज कुमार को विधि सलाहकार, सुरेश चंद्र को मीडिया प्रभारी, और राकेश कुमार शंभू को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया। इसके साथ ही, सलाहकार समिति में जोगा राम सभा के पूर्व अध्यक्ष यशोदा प्रसाद जी और जोगा राम जी को भी शामिल किया गया।

इसके अतिरिक्त, कार्यकारिणी के नए सदस्यों में दीवान चंद, राजेंद्र सिंह कुटियाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप त्यागी, देवेंद्र प्रकाश, अनिल कुमार, राजेश चंद्र, महेश चंद्र, जितेंद्र टम्टा, सचिन कुमार, रोहित कुमार, इंद्र कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार सहित कई अन्य नामों को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।

समारोह में नगर पालिका के वर्तमान तीन सभासद कु. काजल आर्य, रमेश प्रसाद, और सुरेंद्र कुमार के अलावा पूर्व सभासद दीपक कुमार भोलू, श्रीमती निर्मला चंद्रा, सुदेश कुमार, सरिता आर्य, पंचदेवानंद, जितेंद्र टम्टा, गोविंद प्रसाद, अनीता चंद्रा, यतेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राजेश माया दत्ता, एडवोकेट शशांक कुमार, सुशील दत्ता, सुरेश पंच, देव आनंद कुमार समेत लगभग 120 से अधिक सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट