राज्य
नैनीताल की युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या

पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में रह रही नैनीताल की एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मूल रूप से बेतालघाट (नैनीताल) निवासी की तीन बेटियां ग्राम बघेलेवाला में किराये के मकान में रहती हैं। तीनों बहनें महुआखेड़ा गंज स्थित चिप्स बनाने वाली एक कंपनी में पिछले नौ माह से नौकरी कर रही थीं। उनकी पुत्री के अनुसार शाम करीब 7 बजे जब दूधवाला घर पहुंचा तो उसकी बहन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पड़ोस के घर से सहारा लेकर कमरे की ग्रिल तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो काजल दरवाजे के सहारे फांसी पर लटकी मिली। इसके बाद आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने काजल को मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
- नशामुक्त देवभूमि के सपने को साकार करती नैनीताल पुलिस,* *ANTF तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 01 स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,*
- *(मॉक ड्रिल)* *कैंची धाम में आतंकी विस्फोट की घटना घटित होने की संभावना के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने मॉक ड्रिल का किया आयोजन,* *02 आतंकवादियों को मार गिराया तथा 03 को किया जिंदा गिरफ्तार,*
- *जिलाधिकारी के निर्देशों का असर: नैनीताल में जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज,
- जनसुनवाई कार्यक्रम में आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनता की समस्याओं में भूमि विवाद, धोखाधड़ी से धनराशि हडपने, अवैध निर्माण, टीसी दिलवाने जैसे गम्भीर मामलों पर त्वरित कार्यवाही।*
- कालाढूंगी पुलिस ने 114 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ 02 तस्कर को किया गिरफ्तार*




