Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः कुमायूं मण्डल के नवनियुक्त अपर निदेशक गजेन्द्र सिंह सौन ने संभाला पदभार*

Ad

नैनीताल। मंगलवार को गजेन्द्र सिंह सौन ने अपर निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल, नैनीताल के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सौन ने कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की और उन्हें शासकीय कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का शासकीय कार्य लंबित नहीं रखा जाना चाहिए।

श्री सौन को यह जिम्मेदारी अपर निदेशक अम्बादत्त बलोदी के सेवानिवृत्त होने के बाद दी गई है। सौन, जो मण्डल के वरिष्ठतम मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर थे, को यह प्रभार सौंपा गया है।

कार्यभार संभालने के बाद, श्री सौन ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी और एम.बी. इंटर कॉलेज हल्द्वानी में मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन मूल्यांकन केंद्रों में लगभग 90 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं।

उन्होंने मूल्यांकन कार्य में सावधानी बरतने और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप निदेशक डी.ओ. पंत, सी.पी. भहद और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौलेला भी उपस्थित थे।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News