Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल: पिता-पुत्री ने विषाक्त पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप*

उत्तराखंड में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बजून में पिता-पुत्री ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह जब गांववासियों ने गोपाल दत्त जोशी के घर का दरवाजा नहीं खोला, तो उन्होंने अंदर जाकर देखा कि घर के अलग-अलग कमरों में दोनों अचेत पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मृत पाया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस को मृतक लड़की द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन इस नोट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन जहर खाने के वास्तविक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

गोपाल दत्त जोशी का बेटा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि वह खुद गांव में खेती और मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि गोपाल दत्त जोशी नशे का आदी था। मृतक की पत्नी की भी कुछ साल पहले जहर खाने से मौत हो गई थी।

मृतक गोपाल दत्त जोशी की उम्र 45 वर्ष थी, जबकि उनकी बेटी लगभग 20 साल की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की तलाश में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News