Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः शिक्षा में सुधार की मिसाल बना दोगड़ा इंटर कॉलेज, निरीक्षण में मिले उत्साहजनक संकेत*

नैनीताल। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल गजेंद्र सिंह सौन ने मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज, दोगड़ा (नैनीताल) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति, व्यवस्थागत ढांचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

अपर निदेशक ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण और रुचिपूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए, ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य खीमानंद भट्ट से कहा कि पढ़ाई को प्रभावी बनाने के साथ-साथ प्रशासन को भी सजग रहकर व्यवस्थागत सुधारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल सात प्रवक्ता, जिनमें से एक अतिथि शिक्षक हैं, तथा सात सहायक अध्यापक वर्तमान में कार्यरत हैं। विद्यालय में इस समय 130 छात्र अध्ययनरत हैं, जबकि इस शैक्षणिक सत्र में 15 नए छात्रों ने नामांकन कराया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विद्यालय का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।

अपर निदेशक ने प्रत्येक कक्षा में जाकर शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पहली मासिक परीक्षा आयोजित की जा रही थी। उन्होंने स्कूल परिसर की साफ-सफाई और रचनात्मक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया और प्रधानाचार्य खीमानंद भट्ट की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना की भी समीक्षा की। मौके पर वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News