इवेंट
*शह और मात के रोमांच से गूंजा नैनीताल – इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम*
नैनीताल – पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत शहर के गोवर्धन हाल में उत्साहपूर्वक हुई। विभिन्न आयु वर्गों – अंडर 9, 11, 13, 15 और 18 – में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपने दिमागी कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समाचार लिखे जाने तक चार राउंड सम्पन्न हो चुके थे।
अंडर-9 वर्ग में आनंदा एकेडमी हल्द्वानी के लवयांश ने दीक्षांत हल्द्वानी के मनस्वी विष्ट को हराकर, सेंट जोज़फ स्कूल नैनीताल के अचिंत्य उपाध्याय ने होली विस्डम की अन्वीक्षणा वर्मा को मात देकर और बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के मानविक ने शेरवुड कॉलेज के गौरांश रौतेला को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
अंडर-11 वर्ग में दीक्षांत हल्द्वानी के सक्षम दर्शन, आनंदा एकेडमी की सौम्या मेहरा, सिंथिया हल्द्वानी के मेदांश जोशी और संत थेरेसा के शिखर ने शानदार जीत दर्ज कर बढ़त बनाई।
अंडर-13 वर्ग में डीपीएस हल्द्वानी, बिशन वैली काशीपुर की तान्या पाण्डेय विजयी रही, जबकि केवीएस हल्द्वानी के ऋषभ पाण्डेय और बिड़ला के दिव्यांश चंदोला के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
अंडर-15 वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर के अध्ययन कुमार और कृष्ण गुप्ता विजयी रहे, वहीं सिंथिया हल्द्वानी के गर्वित पंत और समर स्टडी हॉल काशीपुर के प्रखर सक्सेना के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।
अंडर-18 वर्ग में क्वींस स्कूल हल्द्वानी के ध्रुवंश भट्ट, शेरवुड कॉलेज के आदित्य बहानी और बिड़ला विद्या मंदिर के रक्षित मालसी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में विजय बहुगुणा, अमित कुमार, ललित लामाकोटी, संतोष कुमार, धीरेन्द्र विष्ट और संदीप बिष्ट ने कोच की भूमिका निभाई। निर्णायक (आर्बिटर) की जिम्मेदारी नीरज शाह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी और विश्वकेतु वैध ने संभाली। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।



