Connect with us

इवेंट

*नैनीताल: जिला बार एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी को दिलाई शपथ*

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया, जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारी औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपने कार्यों की शुरुआत की। इस समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राकेश थपलियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि उत्तराखण्ड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

मुख्य अतिथि राकेश थपलियाल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद, जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुबाली, उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उप सचिव दीपक दत्त पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार, और गौरव कुमार ने अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज सुबीर कुमार ने की। इस दौरान न्यायालय परिसर में पहुंचे अतिथियों का बार संघ द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि राकेश थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं और नैनीताल बार के 111 वर्ष के गौरवमयी इतिहास को बनाए रखने की बात कही।

उत्तराखण्ड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर अधिवक्ता हित में कार्य करने का आह्वान किया। नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वे इस कसौटी पर सौ प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बार द्वारा पारित प्रत्येक प्रस्ताव का सम्मान करना सभी अधिवक्ताओं का कर्तव्य है।

सचिव दीपक रुबाली ने कहा कि वे जिला न्यायालय में नए न्यायालयों की स्थापना के प्रयास करेंगे और अधिवक्ताओं के साथ मिलकर अधिवक्ता कल्याण के लिए कार्य करेंगे। समारोह के अंत में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के लिए सह भोज भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सीनियर सिविल जज हर्ष यादव, सीजेएम रवि प्रकाश, और पूर्व अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी सहित कई न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे। समारोह में हल्द्वानी बार संघ के अध्यक्ष किशोर पंत, गोविंद सिंह बिष्ट, संजय सुयाल, जी एस बर्थवाल, राजेंद्र कुमार पाठक, ज्योति प्रकाश सिंह बोरा, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट