उत्तराखंड
*नैनीताल जिला बार एसोसिएशन का बड़ा निर्णय: लोक अदालत में सहयोग से किया मना*
नैनीताल। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला बार एसोसिएशन नैनीताल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला बार के सचिव दीपक रूवाली द्वारा जिला जज और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को संबोधित एक पत्र में 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में एसोसिएशन के सदस्य सहयोग नहीं करेंगे, यह जानकारी दी गई है।
पत्र में दीपक रूवाली ने बताया कि लोक अदालतों में परिवहन, बैंक और अन्य विभागों के अधिकारी मुख्य रूप से वादों की सुनवाई कर रहे हैं, लेकिन इन अधिकारियों का रवैया अधिवक्ताओं के प्रति अक्सर नकारात्मक और अपमानजनक रहता है। कई बार अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि न्यायिक अधिकारियों की भूमिका ऐसे मामलों में काफी हद तक नगण्य हो जाती है, और इस स्थिति से अधिवक्ताओं की गरिमा को लगातार ठेस पहुँच रही है। इस संदर्भ में एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 10 मई को आयोजित लोक अदालत में वे अपना सहयोग नहीं प्रदान करेंगे।







