इवेंट
*नैनीताल: विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट फॉर विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन*
नैनीताल। डी एस बी परिसर, नैनीताल में आज नेहरू युवा केंद्र संगठन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के तत्वाधान में “विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट फॉर विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल जिले से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में कुल 55 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
चयनित प्रतिभागियों में अर्णव त्रिपाठी, लक्ष्य उप्रेती, कौशल पांडे, चंचल फुलारा, डांसी दुमका, चित्रांश देवलियाल, वंश अग्रवाल, सिद्धि गुप्ता, ललिता परगाई और सुहानी जोशी शामिल रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यूथ पार्लियामेंट युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। भारत का लोकतंत्र पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, और इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे नौजवान रचनात्मकता के साथ देश के लिए काम करें।”
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एस डी तिवारी, प्रोफेसर सुषमा टम्टा, डॉ. बी के जोशी, डॉ. हरि प्रिया पाठक और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद बिष्ट शामिल रहे।
यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्रीय विकास में अपनी भूमिका समझाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया, ताकि वे भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाने में सहयोग कर सकें।







