Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव की तिथि तय*

Ad

नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राहत मसीह के निर्देश पर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भैया और प्रदेश सचिव  दिनेश कटियार ने आगामी चुनाव की तिथि निर्धारित करने के लिए पहल की है। 24 अक्टूबर 2024 को नगर पालिका शाखा का कार्यकाल पूरा हो चुका था, जिसके बाद कर्मचारियों और उम्मीदवारों में चुनाव को लेकर असंतोष फैल गया था। इसी को देखते हुए, चुनाव प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया।

चुनाव के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में श्री अमित सहदेव को नियुक्त किया गया है। श्री अमित सहदेव का चुनाव कराने का लंबा अनुभव है, जो इस कार्य में मदद करेगा। मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में श्री ओमप्रकाश भैया, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा चुनाव अधिकारी के रूप में संजय भगत, मनोज चौहान, अनिल कटियार, मनोज कुमार मंगावली, राहुल कुमार, सुनील खोलिया, राहुल कुमार, हितेश कुमार, शिवराज सिंह नेगी, मोहन चीलवाल तथा सहायक कार्यालय अधीक्षक अमन महाजन को भी नियुक्त किया गया है।

चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील की गई है। चुनाव 18 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड