उत्तराखंड
*नैनीताल: छह दिन में पूरा हुआ श्मशान घाट मरम्मत कार्य, महासभा ने सौंपा नगरपालिका को जिम्मा*
नैनीताल। पंजाबी महासभा नैनीताल संस्था द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए नैनीताल नगर के समीप स्थित पाइन श्मशान घाट में चबूतरों की छतों का नवीनीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। महज छह दिनों के भीतर यह कार्य संपन्न हुआ। संस्था को नगरपालिका नैनीताल से अनुमति पत्र मिलने के बाद 14 जुलाई को दोनों चिता चबूतरों की पुरानी, क्षतिग्रस्त छतों को हटाकर नालीदार चादरों से नई मजबूत छतें स्थापित की गईं।
संस्था के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों चबूतरों की आवश्यक मरम्मत भी कराई गई है। इस कार्य के लिए पंजाबी महासभा के सदस्यों ने मिलकर आर्थिक सहयोग जुटाया, जिससे छतों का निर्माण कार्य बिना किसी व्यवधान के पूरा हो सका।
कार्य पूर्ण होने के बाद महासभा ने नगरपालिका नैनीताल को इस संबंध में सूचित किया और चबूतरों के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंप दी। स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों ने इस पहल की सराहना की है। पंजाबी महासभा की ओर से बताया गया कि संस्था भविष्य में भी समाजहित में ऐसे कार्य करती रहेगी।



