Connect with us

Uncategorized

नैनीताल के प्रतिष्ठित व्यवसायी भरत लाल साह (अलका होटल) का 85 वर्ष की आयु में निधन, नगर में शोक की लहर

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित होटल व्यवसाय अलका होटल के स्वामी और भानू शाह के छोटे भाई भारत लाल शाह 85 का बीमारी के चलते तड़के 2:45 में उन्होंने अंतिम सांस ली उनके निधन की खबर जैसे ही नगर में लोगों को पता चली लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचने लगे।

बता दें पिछले लगभग 6 महीना से वह अस्वस्थ चल रहे थे। पिछले हफ्ते अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें पहले बी डी पांडे चिकित्सालय में दिखाया गया तबीयत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया और हल्द्वानी कृष्णा अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था वहां भी डॉक्टर ने जवाब दे दिया और परिवार के लोग 2 दिन पूर्व उनका घर ले आए। तल्लीताल बाजार में दुर्गा स्टोर उनकी प्रसिद्ध दुकान है और तल्लीताल स्थित दुर्गा पेट्रोल पंप भी इन्हीं का है । वह अपने पीछे हरा-भरा परिवार पत्नी सरिता रानी शाह, पुत्र मणिकांत शाह, तीन पुत्रियां कावेरी, कौशांबी, और दुर्गा, नातिन नातिनी, और भतीजे वेदशाह और भतीजियों को रोता बिलगता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम यात्रा उनके आवास से आज सोमवार प्रातः 11:00 बजे निकलेगी। निकले और नमन आंखों से उनका अंतिम संस्कार पाइंस घाट में किया जाएगा । उनके निधन पर विधायक सरिता आर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह, उपाध्यक्ष नासिर खान, महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी, महासचिव अमनदीप आनंद, उपसचिव जयंत उप्रेती, कोषाध्यक्ष हरीश लाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भुवन लाल शाह, भगवत पंत, सुखदीप आनंद, दिनेश कर्नाटक पप्पू, संजय मेहरा, नीरज पंत, सोहनलाल शाह, नीरज शाह, राजेंश त्रिपाठी, वरनानंद बेलवाल, अनिल तिवारी, कनक शाह, विकी राठोर,आयुष भंडारी, योगेश शाह, सभी व्यापारियों ने शोक व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized