Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का वेतन अटका, भाजपा ने चेताया*

नैनीताल: नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा पार्किंग प्रबंधन जैसे कार्यों के लिए तैनात की गई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नैनीताल मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि महिलाओं को चार महीने बीत जाने के बावजूद एक माह का वेतन भी नहीं मिला, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने ज्ञापन में नगर पालिका से तत्काल सभी महिलाओं को लंबित वेतन भुगतान की स्पष्ट मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो भाजपा को आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

उन्होंने नगर पालिका प्रशासन की इस प्रकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता की निंदा करते हुए कहा कि यदि आगे भी ऐसा रवैया जारी रहा, तो भाजपा जन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष के साथ आशीष बजाज, विक्रम राठौर, निखिल बिष्ट, विकास जोशी, मोहित लाल साह, काजल आर्य, दया किशन पोखरिया, पूरन बिष्ट, मनोज जगती, युवराज, भगवत रावत, भारत सिंह मेहरा, कमल जोशी और सलमान जाफरी शामिल रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह किया गया है कि महिला श्रमिकों को राहत प्रदान करते हुए शीघ्र वेतन जारी किया जाए, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित न हो।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड