Connect with us

इवेंट

*नैनीताल बैंक ने मनाया एमएसएमई दिवस, कई शहरों में जागरूकता अभियान शुरू*

Ad

हल्द्वानी: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने आज एमएसएमई दिवस पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय की अगुवाई में काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर, महेशपुरा, विक्रमपुर, हल्द्वानी (के.डी. रोड), एमबीपीजी कॉलेज शाखा, डमुआधुंगा, तल्लीताल व अन्य शाखाओं में एमएसएमई कैंप आयोजित किए गए। इसके साथ ही आईएमएसएमई योजनाओं की जानकारी देने के लिए डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

पिछले एक सप्ताह से चल रहे इस अभियान के तहत, बैंक की टीम ने छोटे व्यापारियों और स्थानीय उद्यमियों को भारत सरकार एवं बैंक की एमएसएमई योजनाओं—जैसे ऋण पर सब्सिडी, स्वरोजगार सहायता, उद्यम पंजीकरण और अन्य वित्तीय सुविधाएं—की विस्तृत जानकारी दी।

कैंप में क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के वरिष्ठ अधिकारी  राहुल प्रधान, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रमुख, आशीष भट्ट, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं डिप्टी रीजनल मैनेजर, सोमित मान, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं एनएलपी हेड मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि नैनीताल बैंक एमएसएमई क्षेत्र के विकास को मजबूत करने और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे जागरूकता अभियान भविष्य में नियमित रूप से चलेंगे।

इस पहल के माध्यम से बैंक ने यह संदेश दिया है कि वह केवल वित्तीय सेवा प्रदाता ही नहीं, बल्कि समाज और आर्थिक विकास का जिम्मेदार एवं सक्रिय भागीदार भी है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट