Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीतालः औचक निरीक्षण में स्कूल से अनुपस्थित पाए गए शिक्षक, अपर शिक्षा निदेशक ने जारी किया नोटिस*

नैनीताल: अपर निदेशक प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल, नैनीताल, अम्बादत्त बलोदी ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धनपुर, बैलपड़ाव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने पाया कि सुबह 9:35 बजे तक विद्यालय के शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। इस समय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और भोजन माता बच्चों को प्रार्थना करा रही थीं। इसके बाद, अपर निदेशक ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग से पूरी रिपोर्ट मांगी।

अपर निदेशक ने जानकारी दी कि प्राथमिक विद्यालय, धनपुर में 52 बच्चे पंजीकृत हैं, जबकि विद्यालय में तीन शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से एक शिक्षक प्रशिक्षण के लिए गए हुए थे, जबकि बाकी दो शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि जनपदीय और खंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। फिर भी, शिक्षकों का समय पर विद्यालय में न पहुंचना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजने और फिर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके बाद, अपर निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नयागांव, कोटबाग का भी निरीक्षण किया। यहां 25 बच्चे पंजीकृत थे, और दो शिक्षक विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रहे थे। उन्होंने प्रधानाध्यापक से विद्यालय में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड