Connect with us

उत्तराखंड

*सांसद के निर्देशः महिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन के काम में लाएं तेजी*

Ad

हल्द्वानी: महिला चिकित्सालय हल्द्वानी के नवनिर्मित भवन का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। इसी के मद्देनज़र सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सख्त हिदायत दी कि निर्माण कार्य तय समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।

निर्माणाधीन भवन में 6 प्राइवेट वार्ड और 48 जनरल वार्ड बनने हैं। इस परियोजना के लिए पहले ही ₹13.20 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है। हालांकि पार्किंग की सुविधा न होने के कारण बेसमेंट में पार्किंग निर्माण हेतु संशोधित अनुमान ₹3 करोड़ का तैयार किया गया था, परंतु निधि जारी न होने से कार्य में विलंब हो रहा था।

सांसद अजय भट्ट ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता की और शेष धनराशि शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। सचिव ने आश्वासन दिया कि धनराशि जल्द ही आवंटित कर दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन निर्माण में प्रयुक्त सभी सामग्री की टेस्टिंग कर ही उसका उपयोग किया जाए। साथ ही, जैसे ही धनराशि जारी हो, कार्य में तेजी लाई जाए ताकि समय पर अस्पताल का लाभ जनता को मिल सके।

भ्रमण के दौरान सांसद ने चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के साथ बैठक कर अस्पताल की समस्याओं की जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऊषा जंगपांगी ने बताया कि एस.एन.सी.यू (विशेष नवजात देखभाल इकाई) और एच.डी.यू (उच्च गुणवत्ता इकाई) वार्डों में मात्र 3 मेडिकल स्टाफ 24 घंटे के लिए तैनात हैं, जबकि आवश्यकता 10 स्टाफ सदस्यों की है। स्टाफ की कमी के कारण नवजात बच्चों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर करना पड़ता है।

इस पर सांसद ने तत्काल सचिव से वार्ता कर आवश्यक मेडिकल स्टाफ की तैनाती शीघ्र करने के निर्देश दिए। सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही तैनाती कर दी जाएगी।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, राहुल झिंगरन, पान सिंह मनराल, गुंजन तिवारी, कमलेश जोशी, शांति भट्ट, मधुकर क्षोत्रिय, रंजन बर्गली, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, और कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड