उत्तराखंड
*नैनीताल में अग्निकांड की घटना पर सांसद ने किया स्थलीय निरीक्षण, हर संभव मदद का आश्वासन*
नैनीताल। सांसद अजय भट्ट (उधमसिंह नगर–नैनीताल लोकसभा क्षेत्र) ने गुरुवार को नैनीताल के मोहनको क्षेत्र में बुधवार रात हुए अग्निकांड स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
गंभीर अग्निकांड की इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की दुखद मृत्यु हुई, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने कहा कि प्रभावितों को जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक को निर्देश दिए हैं कि अग्निकांड की जांच शीघ्र कर नुकसान का विस्तृत आंकलन किया जाए, ताकि सहायता कार्य शीघ्र शुरू किए जा सकें।



